तमिलनाडु: एक शख्स ने शराब के नशे में दो पत्नियों की जमकर की पिटाई, एक की मौत

तिरुपुर
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में एक शख्स ने शराब के नशे में अपनी दो पत्नियों की जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं ने पति को नशे की लत से बचाने के लिए उसके खाने में एक दवा मिला दी थी। इसके बाद जब पति को इसका पता चला तो उसने उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिसके कारण गंभीर रूप से घायल एक महिला की मौत हो गई।
तिरुपुर के एबीटी रोड इलाके के निवासी के. रमेश ने दो शादियां की थीं। रमेश की पहली पत्नी शांति से उसके दो बच्चे थे जबकि दूसरी पत्नी तिलगावती से कोई भी संतान नहीं थी। यह सभी लोग यहां रमेश के मकान में ही रहते थे। रमेश अपनी पत्नियों के साथ यहां पर एक दुकान चलाता था। पुलिस के मुताबिक, नशे की लत के कारण रमेश आए दिन घर पर शराब पीकर आता था और घर के लोगों से झगड़ा करता था। पति को शराब पीने से रोकने के लिए सोमवार को उसकी पत्नियों ने उसके खाने में एक दवा मिला दी थी। जब रमेश को इसका पता चला तो उसने दोनों पत्नियों की जमकर पिटाई कर दी।