NRC लिस्ट: असम के 41 लाख लोगों की किस्मत का फैसला कल

गुवाहाटी
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद मोदी सरकार 2.0 की एक और बड़ी योजना पर शनिवार को फैसला आने वाला है। असम में भारतीय और विदेशी नागरिकों की पहचान वाले राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को शनिवार सुबह 10 बजे प्रकाशित किया जाना है। असम के लोग इंटरनेट के जरिए रजिस्टर में अपनी स्थिति के बारे में जान सकेंगे।
जिनके पास यह सुविधा नहीं होगी वह जन सुविधा केंद्रों की मदद ले सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल पब्लिश की गई एनआरसी की पहली सूची में 41 लाख लोगों के नाम रजिस्टर में दर्ज नहीं थे। हालांकि, सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि एनआरसी में नाम न होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं। हर किसी को अपनी नागरिकता सिद्ध करने का पूरा मौका दिया जाएगा।