सैफ के पास मोस्ट अमेजिंग सेंस ऑफ ह्यूमर है : तब्बू

सैफ के पास मोस्ट अमेजिंग सेंस ऑफ ह्यूमर है : तब्बू
Spread the love

नई दिल्ली
तब्बू जल्द ही सैफ अली खान के साथ आगामी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में नजर आएंगी। तब्बू का कहना है कि सैफ के पास मोस्ट अमेजिंग सेंस ऑफ ह्यूमर है। तब्बू ने बताया, सैफ अमेजिंग हैं। उनके पास अमेजिंग सेंस ऑफ ह्यूमर है। ऐसे बहुत कम लोग ही होते हैं जिनके पास गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर होता है और सैफ उनमें से एक हैं। ये दो कलाकार ‘तू चोर मैं सिपाही’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। तब्बू ने कहा, मैं जानती थी कि साथ में हमारा काम बेहद अच्छा होगा। कोई ऐसा इंसान, जिन्हें मैं लगभग 30 सालों से जानती हूं, हमारी पहली फिल्म से। हम दोनों एक-दूसरे को एक दोस्त के तौर पर जानते हैं और हमने एक-दूसरे के साथ काम भी किया है। ‘जवानी जानेमन’ के साथ पूजा बेदी की बेटी आलिया एफ. अपना करियर शुरू कर रही हैं। नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!