डीटीसी की जर्जर व्यवस्था पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

सुल्तानपुरी बस स्टैंड सहित दिल्ली में दर्जनों स्थानों पर बस शेल्टर गिरे हुये हैं जिसके पुनः निर्माण के लिए केजरीवाल सरकार के पास समय नहीं है। इस मामले पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गहरी नाराजगी जताते हुये कहा कि दिल्ली की जनता बेहाल व परेशान है, उसे रोजाना दफ्तर से लेकर रोजमर्रा के कामों के लिए बाहर जाना पड़ता है। अपने आवागमन के लिए वो दिल्ली परिवहन निगम की बसों की यात्रा पर निर्भर है, लेकिन दिल्ली परिवहन निगम की हालत इतनी पस्त है कि वो जनता की मांग को पूरा करने में पूरी तरह से फेल हो चुकी है और इस पूरी व्यवस्था की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार की है। इस मामले को लेकर केजरीवाल चुप्पी साधे बैठे हैं। तिवारी ने कहा कि दिल्ली के लगभग 2 करोड़ नागरिकों के लिए केवल 3000 बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। बसों की कमी के कारण दिल्ली के लोगों को घण्टों बसों का इंतजार करना पड़ता है। साथ ही बस स्टैंडों की हालत इतनी खराब है कि लोग वहां जाने की जगह बाहर से बस में बैठना ज्यादा पंसद करते हैं। बस स्टैंडों पर सभी ओर गन्दगी का आलम होने के साथ-साथ बैठने की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। बस स्टैण्डों की हालत जर्जर है लेकिन इस ओर केजरीवाल सरकार का कोई ध्यान नहीं है। क्योंकि केजरीवाल को लगता है कि जब बसें ही नहीं हैं तो बस स्टैंडों को ठीक कराने का क्या लाभ है, लेकिन इस जर्जर व्यवस्था के लिए केजरीवाल सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।