RIMS में भर्ती लालू यादव की फिर बिगड़ी तबीयत

रांची
चारा घोटाले के सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। रांची के रिम्स में बीते एक साल से अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे लालू की किडनी लगभग बेकार होने के कगार पर पहुंच गई है।
इस दौरान उनका इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. डीके झा ने बताया कि लालू की किडनी महज 37 प्रतिशत काम कर रही है। यह उनकी तबीयत के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। वहीं रिम्स में लालू प्रसाद यादव की देखरेख कर रहे चिकित्सक डॉ. झा ने कहा कि उनके ब्लड में भी इंफेक्शन पाया गया है।
लालू यादव का ब्लड प्रेशर भी काफी गिर गया है। डॉक्टर ने लालू की हालत को अनस्टेबल बताते हुए कहा कि बीते दिन उन्हें एक फोड़ा हो गया था, जिसकी वजह से फिर से संक्रमण उभर आया है। साप्ताहिक जांच में यह पाया गया कि उनकी किडनी 50 प्रतिशत से घटकर महज 37 प्रतिशत काम कर रही है। इंफेक्शन से निबटने के लिए फिलहाल उन्हें एंटीबायोटिक दी जा रही है।