सुल्तानपुर:चोरों ने रोडवेज से अनुबंधित बस को किया गायब

सुल्तानपुर। नगर के बस अड्डे से एक रोडवेज बस गायब हो गई। पुलिस की आंख के नीचे से चोरों ने काजल चुराने से क्षेत्र के लोग हैरत में हैं। पता चला है इस बस का नंबर यूपी 44ज्-4445 है। एआरएम अरविंद यादव ने बताया जीपीएस के जरिये बस की आखिरी लोकेशन रात 12.00 बजे मिली थी। बस अड्डा के चैकी इंचार्ज नियाजी अहमद ने बताया खोजबीन चल रही है। हालांकि बस कितने सीट की थी? वह बता पाए लेकिन ढूंढने के काम जारी था। इस बाबत पूछने पर इंचार्ज श्री नियाजी गाड़ी मालिक का नाम नहीं बता सके। स्टाफ के परिचालक ने बताया कि 43 शीटर बस थी। रोडवेज स्टेशन से अनुबंधित बस के गायब होने की घटना से हर कोई स्तब्ध है।