पिथौरागढ़ और चमोली में फटा बादल, 2 मकान डूबे, 2 लोगों की मौत

देहरादून
भारी बारिश ने उत्तराखंड में भीषण तबाही मचा रखी है। पिथौरागढ़ और चमोली में बादल फटने की घटना सामने आई है जिसके चलते कई इमारतें क्षतिग्रस्त होने के साथ 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ के टिमटिया क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब पौने तीन बजे बादल फट गया। जिससे नाचनी क्षेत्र की 3-4 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। वहीं दूसरी ओर चमोली गोविंद घाट के पास बादल फटने की घटना सामने आई है। इस घटना में यात्रियों की 12 से 15 गाड़ियां मलबे में दबे होने की सूचना है। इससे पहले भी दो बार चमोली से बादल फटने की घटना सामने आ चुकी है जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।