लालू से उपेंद्र कुशवाहा व भोला राय ने की मुलाकात

रांची
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। वहीं शनिवार को मुलाकात वाले दिन लालू यादव से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भोला राय, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा और रणविजय सिंह ने मुलाकात की। लालू प्रसाद की बेटी चंदा और दामाद के भी मिलने के लिए आने की सूचना थी, लेकिन वे किसी कारणवश नहीं आ सके। इस दौरान लालू यादव से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू की तबीयत में हल्का सुधार हुआ है, लेकिन उन्हें और बेहतर इलाज की जरूरत है। इसलिए संबंधित प्रशासन को इस बात पर ध्यान देना चाहिए। बेहतर इलाज के लिए जो भी जरूरी स्टेप लेना हो, लेना चाहिए। बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा। महागठबंधन का दायरा बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा। लेफ्ट और एनडीए से अलग जो पार्टियां हैंं, उनको भी महागठबंधन में शामिल करने की बात लालू जी से हुई है। झारखंड में विधानसभा चुनाव महागठबंधन के साथ लड़ने की बात पर कहा कि हम महागठबंधन में हैं ही। अभी अंतिम रूप से यह तय होना बाकी है। यहां की हमारी स्थानीय इकाई इस मामले को देखेगी। बिहार में पोस्टरबाजी पर कहा कि अब बिहार में नीतीश कुमार की दाल नहीं गलने वाली है, क्योंकि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, लॉ एंड ऑर्डर बर्बाद है, किसानों की समस्या रोज बढ़ रही है। रोजगार की कमी है। 15 वर्षों में भी नीतीश कुमार ने इन सब का समाधान नहीं किया। इसलिए अब नीतीश कुमार की सरकार जाएगी।