झारखंड: लोहरदगा में आर्मी जवान की पत्नी की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या

लोहरदगा
झारखंड के लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के कुंदो बड़की टोली में आर्मी मैन की पत्नी की हत्या कर दी गई है। विवाहिता की गला दबाकर हत्या की गई है। विवाहिता की हत्या की सूचना मिलते ही डीएसपी परमेश्वर साहू, इंस्पेक्टर के साहू व थाना प्रभारी संत कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कुंदो बड़की टोली आर्मी जवान डोमन उरांव की पत्नी राजधानी उरांव (19 वर्ष) को शनिवार की देर अज्ञात व्यक्तियों ने गला दबाकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने कहा कि घटना होने के शाम एक मोटरसाइकिल से 3 व्यक्ति राजधानी उरांव से मिलने पहुंचे थे। घटना के पीछे मृतका से मिलने पहुंचे युवकों पर भी संदेह जताया जा रहा है।
थाना प्रभारी संत कुमार राय ने कहा कि घटनास्थल पहुंचने के बाद मामला प्रथम दृष्टया में विवाहिता की हत्या दुष्कर्म करने के बाद गला दबाने से हुई है। जांच-पड़ताल पूरी करने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा, जबकि विवाहिता की हत्या को गांव के लोग प्रेम-प्रसंग से भी जोड़ रहे हैं। विवाहिता के पति डोमन उरांव हिमाचल प्रदेश में आर्मी के जवान के रुप मे नियुक्त है।