प्रधानमंत्री मोदी ने 16 साल के प्रियव्रता को महापरीक्षा पास करने पर दी बधाई

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 साल के युवक को बधाई दी है। दरअसल प्रियव्रता नाम के युवक ने महापरीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है। उनकी इस सफलता के लिए पीएम मोदी ने चामू कृष्ण शास्त्री के ट्वीट को रिट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रियव्रता की ये उपलब्धि कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। इस परीक्षा को तेनाली परीक्षा भी कहते हैं। इसमें भारतीय वेदों और शस्त्रों अध्ययन किया जाता है। इस परीक्षा के14 स्तर होते हैं। सभी स्तरों को पास करने लिए छात्र काफी कठिन परिश्रम करते हैं। महज 16 साल की आयु में प्रियव्रता ने इस परीक्षा के सभी स्तरों को पास करके इतिहास रच दिया है।
प्रियव्रता ने अपनी मां अपर्णा और पिता देवदत्ता पाटिल की मदद से मुकाम हासिल किया। उनके पिता ने उन्हें वेद पढ़ाने में पूरा सहयोग किया। अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को शस्त्रों की पढ़ाई कराने के लिए आगे नहीं बढ़ते हैं, लेकिन प्रियव्रता के माता-पिता ने काफी अहम भूमिका निभाई है।