गृह मंत्री अमित शाह ने कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की

गुवाहाटी
असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद पहली बार राज्य के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। शाह अपनी इस यात्रा के दौरान पूर्वोत्तर परिषद (नेडा) की बैठक और पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के समारोह में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि नेडा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में 2016 में गठित क्षेत्रीय पार्टियों का संगठन है।