मंत्री के पास सांप देखकर उड़े लोगों के होश

अनंतपुर :
आंध्र प्रदेश के मंत्री शंकर नारायण बाल-बाल बच गये। मंत्री ही नहीं उनके समर्थक भी बाल-बाल बच गये। मंत्री तब बाल-बाल बच गये जब वे एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक सांप तेज रफ्तार से वहां पर आ गया। इसके चलते उपस्थित लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग वहां से भाग खड़े हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को मंत्री नारायण ने जिलाधीश के कार्यालय में ‘स्पंदना’ कार्यक्रम में भाग लिया। इसी दौरान बडे पैमाने पर लोग वहां पर मंत्री को अपनी समस्याएं बताने के लिए जमा हो गए। इसके बाद मंत्री शंकर नारायण लोगों को संबोधित करने लगे।
इसी दौरान एक सांप वहां पर आ गया। सांप को आते देखकर एक व्यक्ति ने पैर की चप्पल निकालकर उस पर फेंक दिया और वहां से भाग खड़ा हुआ। इसके चलते सांप लोगों के बीच में चला गया। सांप को देखकर वहां पर उपस्थित लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए।