अंबाला वायुसेना स्टेशन पर होगी राफेल लड़ाकू विमान की तैनाती

अंबाला
फ्रांस से खरीदे जाने वाले लड़ाकू विमान राफेल की तैनाती हरियाणा के अंबाला वायुसेना स्टेशन पर की जाएगी। ऐसे में भारतीय वायु सेना ने अपनी ‘गोल्डन ऐरोज’ 17 स्क्वाड्रन को फिर से गठित किया है, जो फ्रांस से आ रहे राफेल लड़ाकू विमान को उड़ाने वाली पहली इकाई होगी। वहीं भारत को पहला राफेल विमान इस महीने के अंत तक मिल सकता है।
इसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। मंगलवार को अंबाला वायुसेना स्टेशन पर रेसुरेक्शन कार्यक्रम होगा। इसमें वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ भी आएंगे। एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी ने बताया कि अंबाला में गोल्डन एरो स्क्वाड्रन को तैनात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फ्रांस से कुछ 36 राफेल खरीदे जा रहे हैं। इन्हें पाक सीमा के पास अंबाला (हरियाणा) और चीन सीमा के पास हाशीमारा (पश्चिम बंगाल) एयरबेस पर तैनात किया जाएगा।