पलामू में करमा नहाने गयीं 6 बच्चियां डैम में डूबीं, तीन की मौत

पलामू
करमा पर्व के अवसर पर शाम को पूजा के पहले चेगौना के पास पीढ़ापाठ डैम में नहाने गयीं छह बच्चियां डूब गयीं। इनमें तीन की डूबकर मौत हो गयी है। तीन बच्चियां ठीक हैं। सभी बच्चियां खोंढ़ी गांव की हैं। घटना के बाद गांव सहित पूरे इलाके में मातम का माहौल है। इस घटना के बाद खोंढ़ी और अरर गांव में करमा का त्यौहार नहीं मनाया जा रहा है। घटना के बाद तीनों बच्चियों को मेदिनीनगर के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मरने वालों में खोंढ़ी गांव के शिक्षक विजय यादव की छोटी बेची आकांक्षा (कक्षा- 5 , उम्र लगभग 11 साल ), राधाकृष्ण यादव की 7 वीं में पढ़ने वाली बेटी 14 वर्षीया सुनैना और मदन यादव की 13 वर्षीया, 7 वीं में पढ़ने वाली बड़ी बेटी आकृति है। करमा नहाने उक्त गांव की लगभग डेढ़ दर्जन बच्चियां पीढ़ापाठ डैम में गयीं थीं। घटना के बाद से सभी बच्चियां काफी दहशत में हैं और चुप हैं। वे घटना की बावत कुछ भी नहीं बता पा रहीं।