बबिता फोगाट ने हरियाणा पुलिस से दिया इस्तीफा

हरियाणा
अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा दे दिय। हाल ही में बबीता ने बीजेपी ज्वॉइन की थी। बबीता ने बीते आठ अगस्त को उच्चाधिकारियों को अपना इस्तीफा भेजा था जिसे आज स्वीकार कर लिया गया। माना जा रहा है कि इस्तीफे के बाद बबीता फोगाट सक्रिय राजनीति में कदम रख सकती हैं।कयास लगाए जा रहे हैं कि बबीता फोगाट हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। बबीता हरियाणा की बाढड़ा या चरखी दादरी सीट से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।बबीता ने अपने पिता महावीर फोगाट के साथ 12 अगस्त को ही दिल्ली के हरियाणा भवन में बीजेपी का दामन थामा था। किरण रिजिजू ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।