कैब लुटेरा गैग गिरफ्तार

राजधानी क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को टैक्सी गाड़ियों को निशाना बनाने वाले लुटेरी गैंग का पर्दा फाश कर दिया है। तीन आरोपितों को पॉलिटेक्निक से धर दबोचा। इनके पास से 2 लक्जरी कार बरामद की गई हैं। वहीं दो आरोपित बदमाशों की तलाश पुलिस जोर-शोर से कर रही है।
पुलिस ने बताया गैंग का सरगना बलिया जेल में पहले से बंद हैं। गैंग के दो और सदस्यों की तलाश की जा रही है। गैंग ने 26 अगस्त को पॉलिटेक्निक से महिंद्रा टीयूवी गाड़ी लूटी थी। इससे पहले 15 जुलाई को सरोजनी नगर एयरपोर्ट रोड से होंडा अमेज लूटी थी। लखनऊ एयरपोर्ट से बुकिंग पर ले जाई गई होंडा अमेज गाड़ी के ड्राइवर की कर दी हत्या कर बदमाशों ने लग्जरी कार लूटी थी। इसके बाद ड्राइवर की लाश इंदिरा नहर में फेंकी दी थी।