मनी लॉन्ड्रिंग मामला: डीके शिवकुमार को 17 सितंबर तक ED की अतिरिक्त रिमांड

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: डीके शिवकुमार को 17 सितंबर तक ED की अतिरिक्त रिमांड
Spread the love

नई दिल्ली
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की रॉउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। ईडी ने कोर्ट से डीके शिवकुमार की 5 दिनों की अतिरिक्त रिमांड मांगी थी। जिसके बाद कोर्ट ने डीके शिवकुमार को 17 सितंबर तक ईडी की अतिरिक्त रिमांड में भेज दिया है। कोर्ट ने शिवकुमार की जमानत अर्जी पर ईडी को जवाब देने को कहा है। इस दौरान एडिशनल सोलिसिटर जनरल नटराज ईडी के तरफ से पेश हुए। उन्होंने कहा, “शिवकुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वो बार-बार ब्रेक ले रहे हैं। वो सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं। शिवकुमार उनसे संबंधित बेनामी प्रापर्टी और बैंक खातों के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। ईडी के वकील का कहना है कि डीके शिवकुमार ने 200 करोड़ से ज्यादा पैसे की लांड्रिंग की है। डीके शिवकुमार की बेटी के नाम 108 से ज्यादा की संपत्ति है। डीके शिवकुमार बेहद अहम जानकारियां दबाकर बैठे हैं। ईडी के मुताबिक शिवकुमार के पारिवारिक सदस्यों और नजदीकी लोगों द्वारा 20 बैंकों में 317 बैंक अकाउंट चलाए जा रहे हैं।
ईडी ने आरोप लगाए हैं कि शिवकुमार एजेंसी को अप्रसांगिक जानकारियां दे रहे हैं और एजेंसी का समय बर्बाद कर रहे हैं। ईडी ने रिमांड के पक्ष में तर्क रखते हुए कहा कि उनसे अन्य आरोपियों के सामने पूछताछ करने की जरूरत है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!