देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन चार से दौड़ेगी, 20 सितम्बर से बुकिंग शुरू

देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन चार से दौड़ेगी, 20 सितम्बर से बुकिंग शुरू
Spread the love

ट्रेन में पूरे आराम और होटल सा सुख हासिल करने वालों की इंतजार की घड़िया खत्म हो रही है। आधुनिक सुविधाओं से लैस देश की पहली कॉरपोरेट सेक्टर की तेजस क्लास ट्रेन चार अक्टूबर से दौडने लगेगी। तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर 20 सितंबर से टिकट भी बुक करा सकेंगे।
सूत्र यह भी बता रहे है कि चार अक्टूबर से शुरू होने वाली ट्रेन के संचालन को लेकर कुछ पेंच फंसा है। सियालदह जाने वाली राजधानी एक्सपे्रस और तेजस क्लास का समय लगभग एक हो रहा है। जिस कारण रेलवे बोर्ड फिर से जारी करेगा तेजस का ट्रेन ऑर्डर जारी करेगा। नई दिल्ली में बुधवार को आयोजित उत्तर रेलवे के क्षेत्रीय सांसदों की बैठक के बाद इस पर देर शाम तक फैसला हो जाएगा।मंत्रालय के अनुसार तेजस क्लास ट्रेन को सप्ताह में छह दिन चलाने का आदेश दिया गया था। ट्रेन मंगलवार को छोड़कर लखनऊ जंक्शन से सुबह 6.10 पर चलकर कानपुर सेंट्रल एवं गाजियाबाद रुकते हुए दोपहर 12रू25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में टे्रन शाम 4.30 बजे चलकर रात 10.45 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंच जाएगी। जबकि नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस का समय भी यही है। सिर्फ पांच मिनट का अंतर है। कानपुर तक दो प्रीमियम ट्रेनों के बीच समय का अंतर बढ़ाने के लिए ही रेलवे फिर से तेजस क्लास ट्रेन के समय में संशोधन करने पर विचार कर रहा है। इस मामले में आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन को चलाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खानपान का जिम्मा लेने वाली एजेंसी का चयन हो गया है। शुक्रवार से यात्री अपना टिकट बुक करा सकते हैं। किराया गुरुवार सुबह तक जारी हो जाएगा। बताया जा रहा है कि चार्ट बनने के बाद तेजस क्लास का टिकट वेटिंग रहने पर उसके निरस्तरीकरण का कोई शुल्क नहीं लगेगा। टे्रन छूटने के चार घंटे पहले वेटिंग टिकट निरस्तीकरण पर 25 रुपये, जबकि आंशिक रूप से कंफर्म टिकटों की वापसी चार्ट बनने के बाद और ट्रेन छूटने के 30 मिनट पहले तक की जाएगी तो किसी तरह की कटौती नहीं होगी। तेजस ट्रेन में कोई भी रियायती टिकट जारी नहीं होगा। डायनामिक फेयर व्यस्त, त्योहार, लीन सीजन के आधार पर तय होगा। फरवरी, मार्च और अगस्त महीना लीन सीजन होगा। जिसका किराया कम होगा। तेजस ट्रेन में तत्कालध्प्रीमियम तत्काल कोटा की सुविधा नहीं उपलब्ध होगी। नई दिल्ली पहुंचने से पहले भी चाय एवं अल्पाहार तथा वापसी यात्रा में शाम को चाय, नाश्ता और रात्रि भोजन की व्यवस्था होगी। ऑन-बोर्ड आतिथ्य सेवाएं प्रशिक्षित महिला एवं पुरु कर्मचारी देंगे।
खासियत
मंगलवार 6 दिन चलेगी टे्रन।
60 दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग
05 वर्ष से कम आयु के बच्चों फ्री
05 वर्ष और उससे अधिक उम्र पूरा किराया
5 मिनट से 4 घंटे के बीच ट्रेन छूटने से पहले करंट टिकट की सुविधा मिलेगी
78 सीटों वाली एक चेयरकार बोगी समूह बुकिंग के लिए होगी।
3 दिन पहले तक ऑनलाइन होगी यह बुकिंग
05 सीट एक्जीक्यूटिव व 50 सीट एसी चेयरकार में विदेशी यात्रियों के लिए होगी
25 लाख रुपये का यात्रियों का बीमा । सामान का बीमा, भुगतान करेगा आइआरसीटीसी
56 सीटें होंगी एक्जीक्यूटिव क्लास में
758 सीटों वाली होंगी एसी चेयरकार की नौ बोगियां

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!