दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 30 सितंबर को करेंगे केंद्रीय मंत्री गडकरी

गाजियाबाद
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के तीसरे चरण के उद्घाटन की तिथि निर्धारित कर दी गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह 30 सितंबर को हापुड़ से डासना के बीच छह लेन हाईवे का उद्घाटन करेंगे। बृहस्पतिवार को सड़क परिवहन मंत्रालय ने उद्घाटन के लिए तिथि निर्धारित कर दी। मंत्रालय की तरफ से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को विधिवत तौर पर कार्यक्रम की जानकारी भी दे गई है। उधर, एनएचएआई अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं।
कार्यक्रम पिलखुवा टोल के पास कराए जाने की तैयारी है, जिसको लेकर अंतिम रूप से जगह की तलाश की जा रही है। एक्सप्रेस-वे के तीसरे चरण (डासना से हापुड़) के बीच करीब 1200 करोड़ की लागत से छह लेन का नेशनल हाईवे और उसके दोनों साइड में दो-दो लेन की सर्विस रोड बनकर तैयार है। 22.30 किमी के इस हिस्से में वाहन फर्राटा भर रहे हैं। अब अंतिम रूप से हाईवे का उद्घाटन होना बाकी है, जिसको लेकर लंबे समय से पसोपेश की स्थिति बनी हुई है।
जून से लेकर जुलाई के बीच कई दफा उद्घाटन के कार्यक्रम बने। एक दफा पिलखुवा में छिजारसी टोल के पास उद्घाटन कार्यक्रम के लिए टेंट भी लगा दिए गए, लेकिन अंतिम वक्त पर परिवहन मंत्रालय ने यह कहते हुए कार्यक्रम स्थगित कर दिया कि काम पूरा होने पर ही उद्घाटन किया जाएगा। अब पूरा हाईवे तैयार होने के बाद सितंबर के पहले सप्ताह में एनएचएआई ने मंत्रालय से उद्घाटन का समय मांगा। सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय चाहता था कि प्रधानमंत्री की तरफ से उद्घाटन किया जाए, लेकिन उनका कार्यक्रम न मिलने पर अब कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी और राज्यमंत्री द्वारा उद्घाटन कराने का कार्यक्रम फाइनल हुआ है।