सनी कौशल की फिल्म ‘भंगड़ा पा ले’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ से चर्चा में आए ऐक्टर और विकी कौशल के भाई सनी कौशल अपनी अगली फिल्म ‘भंगड़ा पा ले’ के लिए तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो कि काफी इंट्रेस्टिंग नजर आ रहा है। फिल्म की थीम भंगड़ा पर बेस्ड है। ट्रेलर से साफ है कि दो टीमे हैं जिनके बीच भंगड़े का कॉम्पिटिशन है। एक टीम सनी की है तो दूसरी टीम रुखसार ढिल्लों की है। दोनों के बीच बड़ा कॉम्पिटिशन लंदन में होना है। बता दें, पंजाब की रहने वाली और साउथ की फिल्मों से शुरुआत करने वाली रुखसार इस फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन रमेश तौरानी की बेटी स्नेहा तौरानी ने किया है और इस फिल्म से उनका भी डायरेक्शन डेब्यू हो रहा है। प्रड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला की यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘फैन’ फेम ऐक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर भी ‘भंगड़ा पा ले’ में अहम किरदार में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘स्नेहा की पहली फिल्म भंगड़ा पा ले का हिस्सा बनकर मैं वाकई में बहुत उत्साहित हूं। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता है। ऐक्ट्रेस ने कहा था, सनी के साथ मेरा काम का अनुभव बहुत अच्छा रहा है और यह पहली बार है जब मैं पंजाब में शूटिंग करने वाली हूं। मुझे यह बहुत पसंद है।