तेलंगाना में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलटों की मौत

विकाराबाद
तेलंगाना के विकाराबाद में रविवार को एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन में सवार दोनों पायलों की मौत हो गई। मृतक पायलटों में एक महिला और दूसरा पुरुष ट्रेनी पायलट था। यह हादसा सुल्तानपुर गांव के पास उस समय हुआ जब यह ऊपर से गुजर रहा था। विमान का मलबा कुछ दूरी में फैले खेतों में जाकर गिरा।
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर राहत और बचाव कार्य की टीम पहुंच गई। विमान कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। एक पायलट की पहचान प्रकाश विशाल के रूप में हुई है जबकि महिला पायलट की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि विशाल ट्रेनी पायलट था।