रुसा अनुदान की होगी जांच, 30 कमेटियां गठित

भुवनेश्वर :
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) के तहत राज्य के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों को दी गई अनुदान राशि के खर्च की जांच-पड़ताल होगी। इसके लिए प्रदेश के 30 उच्च शिक्षण संस्थानों की जांच के लिए 30 कमेटियां बनायी गई हैं। उच्चशिक्षा विभाग द्वारा गठित हर जांच टीम में 2 से 4 सदस्य रखे गये हैं।
रुसा गाइडलाइन के अनुसार, किन किन उच्च शिक्षण संस्थानों को कितनी धनराशि आवंटित की गई है और उसमें से कितना धन खर्च हुआ है तथा कितना शेष है, इसकी जांच कमेटी करेगी। अनुदान राशि खर्च के अलावा रुसा धन पर चलने वाले विभिन्न प्रकल्कों की जानकारी भी कमेटी को देनी होगी। साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ग्रुप के गठन, पीडब्ल्यूडी द्वारा यूसी प्रदान हुआ है या नहीं, इसकी भी जांच होने वाली है। ये जांच कमेटियां 15 नवंबर तक राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। राज्य सरकार इन रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।