प्रवासी मजदूरों ने फूंका PCR का मोटरसाइकिल, 3 पुलिसकर्मी घायल

प्रवासी मजदूरों ने फूंका PCR का मोटरसाइकिल, 3 पुलिसकर्मी घायल
Spread the love

राजपुरा

अनाज मंडी में कल प्रवासी मजदूर की हुई मौत से गुस्साए सैंकड़ों प्रवासी मजदूरों ने आज सुबह पटियाला रोड पर जाम लगा दिया और पत्थर मारने शुरू कर दिए। उन्होंने 3 पुलिस कर्मियों को घायल भी कर दिया। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सिंह लाडा ने बताया कि कल सुबह एक आढ़ती साईं दास कृष्ण कुमार की दुकान पर काम करने वाले मजदूर अगनू सादा उर्फ राजू (60) वासी अगमा बिहार की अचानक सुबह करीब साढ़े 9 बजे तबीयत खराब हो गई थी जिसने सैक्टर-32 चंडीगढ़ के अस्पताल में इलाज दौरान दम तोड़ दिया था। अगनू सादा के शव को यहां अनाज मंडी लाया गया। आज सुबह कस्तूरबा चौकी इंचार्ज का फोन आया कि मजदूर पटियाला रोड जाम करने की बात कर रहे हैं।

उन्होंने मजदूरों से बात करनी चाही तो इतने में दो-अढ़ाई सौ मजदूरों का इकट्ठ अनाज मंडी के बाहर पटियाला रोड पर पहुंच गया और रोड जाम कर राहगीरों व किसानों पर पथराव करना शुरू कर दिया। मजदूरों ने मौके पर पहुंची पी.सी.आर. टीम पर भी हमला कर दिया। पी.सी.आर. ने अपने बचाव के लिए हवाई फायर किया तो मजदूर भागने लगे। इसके बाद मजदूरों ने पी.सी.आर. टीम का मोटरसाइकिल आग लगा कर फूंक दिया और एक अन्य राहगीर का मोटरसाइकिल तोड़ दिया। बिगड़ती स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ दंगों पर काबू पाने वाला वज्र वाहन भी मौके पर पहुंच गया और स्थिति पर काबू पाया गया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!