कोडरमाः चोरों ने उड़ाए मां काली की मूर्ति पर चढ़े लाखों के जेवर, जांच में जुटी पुलिस

कोडरमा:
एक तरफ जब लोग धनतेरस की खरीदारी में व्यस्त थे उसी वक्त कोडरमा के झुमरीतिलैया के सामंतों काली मंदिर में चोरों ने मां काली की मूर्ति पर लगे तमाम जेवरातों पर हाथ साफ कर लिया। रात को तकरीबन 4 चोर सीढ़ी लगाकर मंदिर में दाखिल हुए। उन्होंने मंदिर के गेट का ताला तोड़ा और मां की मूर्ति में लगे सारे आभूषण लेकर फरार हो गए। सुबह जैसे ही मंदिर के माली ने मंदिर का गेट खोला तो देखा की मां काली की मूर्ति पर लगे सारे जेवरात और आभूषण गायब हैं। मंदिर के पुजारी और माली ने चोरी की सूचना मंदिर के ट्रस्टी और पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वही मंदिर के ट्रस्टी उत्पल सामंतों ने बताया की हाल ही में मंदिर की चारदीवारी ऊंची कराई गई थी बावजूद इसके चोर मंदिर में दाखिल होकर लाखों रुपए के गहने चोरी कर फरार हो गए हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी 9 बार इस मंदिर में चोरी हो चुकी है और चोरी की वजह से ही मंदिर की चारदीवारी को हाल ही में ऊंचा करवाया गया था।