ओडिशा में अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान आने के आसार, दहशत में लोग

भुवनेश्वर:
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र अब और शक्तिशाली हो गया है। इसके बुधवार तक चक्रवाती तूफान में बदल जाने की आशंका है। मौसम विभाग की भुवनेश्वर इकाई के निदेशक एचआर विश्वास ने बताया कि फिलहाल इसका केन्द्र पारादीप से करीबन 950 किमी. दूरी पर है। बुधवार तक यह अधिक सक्रिय हो जाएगा और तूफान का रूप ले सकता है।
मौसम विभाग की जानकारी मिलने के बाद से लोगों के मन में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। अगर यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ तो यह ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट की ओर आ सकता है। तूफान किस जगह पर स्थल भाग से टकराएगा यह अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
इसके असर से आगामी आठ नवंबर से ओडिशा के तटीय जिलों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। हालांकि यह चक्रवाती तूफान हाल ही में आए फणि की तरह खतरनाक नहीं है। तीन मई को आए फणि की वजह से करीब 64 लोगों की मौत हो गई थी।