सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय में हो सुनिश्चित करें-कमिश्नर
सड़क निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण रूप से समय सीमा में करने के निर्देश संभाग आयुक्त श्री आरके मिश्रा ने संभागीय समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों की वस्तु स्थिति की सघन मॉनिटरिंग करते रहे जिससे उनकी गुणवत्ता बनी रहे। उन्होंने खाद विभाग को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर दुकान आवंटन का कार्य शीघ्र करें एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरंतर निरीक्षण कर लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें। कमिश्नर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि विभागीय लक्ष्यों को शीघ्र प्राप्त करें एवं शासन की योजनाओं का प्रत्येक स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। कमिश्नर श्री मिश्रा ने जल संसाधन लोक निर्माण विभाग ,लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना , एम पी ई बी, खाद्य विभाग ,पोल शिफ्टिंग वर्क विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।