मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत बैठक 27 नवम्बर को

Spread the love

हरदा – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 का चार चरणों में आयोजन किया जाना है। यह आयोजन 2 दिसम्बर 2019, 6 जनवरी 2020, 3 फरवरी 2020 एवं 2 मार्च 2020 के क्रमशः सात कार्यदिवसों (रविवार अवकाश एवं नियमित टिकाकरण दिवसों को छोड़कर) में किया जायेगा। अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक टिकाकरण से छुटे हुए बच्चों का टिकाकरण किया जायेगा। अभियान के सफल संचालन हेतु जिला कार्यबल की बैठक का 27 नवम्बर को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया है। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों से नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। हरदा

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!