बिग बॉस मराठी के सेट पर पहुंचे ‘दबंग 3’ स्टार्स

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ कुछ ही दिनों में पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म की पूरी कास्ट फिल्म को जमकर प्रमोट करने में जुटी हुई है। बीते शुक्रवार स्टार्स को फिल्म की प्रमोशन के लिए मराठी बिग बॉस के सेट पर स्पॉट किया गया, इस दौरान फिल्म की एक्ट्रेसेस गॉर्जियस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं। प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की खूबसूरती कायल करने वाली दिखाई दे रही है। सोनाक्षी ने लाइट येलो कलर का गाउन पहना हुई है, जिसे देख फैंस के लिए नजरे हटाना मुश्किल है। एक्ट्रेस ने गाउन के साथ मैचिंग दुपट्टा और पंजाबी जुती से अपने लुक को ड्रेस-अप किया हुआ है। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स सोनाक्षी के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। दूसरी ओर साई मंजरेकर का लुक भी बेहद कमाल का लग रहा है। साई इस दौरान मैरून कलर के प्रिंटेड प्लाजो सूट में स्टनिंग नजर आ रही हैं। लुक के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग एयररिंग्स और हैंड रिंग पहनी हुई है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर एट्रेक्ट कर रही है। इतना ही नहीं, पिंक लिप्स और कलरड ओपन हेयर्स एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं फिल्म के हीरो सलमान खान ब्लैक आउटफिट के ऊपर व्हाइट जैकेट में सुपरहीरो दिखाई दे रहे हैं। फैंस को इम्प्रेस करते हुए कभी सलमान सोनाक्षी तो कभी फैंस के साथ जबरदस्त पोज दे रहे हैं।