सीएम केजरीवाल का दावा- दिल्ली सरकार देश में सबसे ईमानदार सरकार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली सरकार देश में सबसे ईमानदार सरकार है। अपनी बात को सही साबित करने के लिए उन्होंने बीते पांच साल में केंद्रीय जांच एजेंसियों की तरफ से दिल्ली में की गई कार्रवाई का हवाला दिया। बकौल केजरीवाल, केंद्र सरकार ने पांच साल में हमारे पीछे अपनी सारी जांच एजेंसियां लगा दीं। लेकिन सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग, दिल्ली पुलिस समेत सभी एजेंसियों ने क्लीन चिट दे दी है। अगर सीबीआई वाले अभी भी जांच करना चाहते हैं तो उनका दिल्ली सरकार स्वागत करेगी। केजरीवाल मंगलवार को पार्टी दफ्तर में अपनी सरकार के पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए ये बातें कहीं। कार्यक्रम में उनकी कैबिनेट के सहयोगी, सांसद, विधायक व पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा समेत दस दूसरे क्षेत्रों में कराए गए कामों का विस्तृत ब्योरा दिया। केजरीवाल ने बताया कि चुनाव आने से पहले सभी पार्टियां कहती थी कि कच्ची कॉलोनियों में काम कराएंगे, लेकिन सत्ता हासिल करने पर कानूनी नियम कायदों का हवाला देकर सभी हाथ खड़े कर देते थे। लेकिन आप की सरकार बनने पर नियम कायदों में बदलाव कर बुनियादी क्षेत्र में ढेरों काम किए गए। इस पर करीब 8 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए। केजरीवाल ने कहा कि हम नहीं, आज केंद्र सरकार की सभी एजेंसियों ने दिल्ली सरकार व आप को क्लीन चिट दे रखी है। दिल्ली सचिवालय समेत उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन व बहुत से विधायकों के घर सीबीआई ने छापा मारा, लेकिन कहीं से कुछ भी नहीं मिला। इससे साबित होता है कि दिल्ली सरकार ने पांच सालों में इमानदारी से काम किया है। केजरीवाल ने चुटकी ली कि जब वह रिपोर्ट कार्ड बना रहे थे तो हमें बड़ी मुश्किल हुई कि हम क्या लिखें और क्या ना लिखें। इतने ढेर सारे कामों को लिखने में दिक्कत हो रही थी।