उत्तरकाशी : खड़े वाहन में लगी आग, नेपाली मूल की किशोरी की मौत

उत्तरकाशी : खड़े वाहन में लगी आग, नेपाली मूल की किशोरी की मौत
Spread the love

विकास भवन के पास खड़े एक वाहन में मंगलवार देर रात आग लगने से नेपाली मूल की एक किशोरी की मौत हो गई। आग की घटना के बाद से तीन युवक घटना स्थल से फरार चल रहे हैं। सूचना पर फायर टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। पुलिस जानकारी के अनुसार मंगलवा रात करीब 11 बजे नेपाली मूल के चार लड़के व एक लड़की ट्रेजरी कार्यालय उत्तरकाशी के पास अलाव जलाकर आग ताप रहे थे। यहां विगत कुछ वर्षों से खराब अवस्था में टाटा सूमो मैक्स खड़ी है। लड़कों के साथ खेल रही लड़की कुमारी शांति पुत्री मंगल सिंह निवासी चुंगी- बड़ेती, उम्र करीब 13 वर्ष के कपड़ों पर आग लग गई। कपड़ों पर आग लगने के साथ-साथ वाहन ने भी आग पकड़ ली। पुराने वाहन पर लगी आग विकराल हो गई। आग में जलने से किशोरी की मौत हो गई। घटना स्थल पर भीषण आग को देख तीन लड़के (नाम पता अज्ञात) मौके से फरार हो गए। जबकि घटना स्थल पर किशोरी का सगा भाग भाई देवू उम्र आठ वर्ष रोता चिल्लाता रहा। वाहन में भीषण आग को देख ट्रेजरी सुरक्षा गार्ड ने पुलिस एवं फायर सर्विस को सूचना दी। मोके पर पहुंची फायर टीम ने वाहन पर लगी आग पर किसी तरह काबू किया। पुलिस ने वाहन में जले किशोरी के शव को कब्जे में लिया है। पुलिस ने घटना स्थल से फरार चल रहे तीन युवकों के विरूद्ध थाना कोतवाली में आईपीसी धारा 304ए गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!