बर्थडे पर स्टनिंग लुक से विद्या ने बटोरीं सुर्खियां

एक्ट्रेस विद्या बालन 1 जनवरी को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके इस खास दिन पर रात 12 बजे से ही सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आई हुई है। उनकी फैमिली, फ्रैंड्ज और फैंस अलग-अलग अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में विद्या बालन भी अपने नए अंदाज से फैंस को दीवाना बनाने में पीछे नही हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरत अंदाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान विद्या बालन डीप नेक बेबी पिंग गाउन में स्टनिंग दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने गाउन को ब्राउन बेल्ट से टाई किया हुआ है। मिनिमल मेकअप, रेड लिपस्टिक और ओपन हेयर्स एक्ट्रेस के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। लुक को कैरी करते हुए एक्ट्रेस मीडिया के सामने जबरदस्त पोज दे रही हैं। काम की बात करें तो विद्या जल्द ही अपकमिंग मूवी ‘शकुंतला देवी’ में नजर आएंगी। फिल्म को अन्नू मेनन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 8 मई को पर्दे पर हिट होगी।