भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास करेगी

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम जनवरी में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर से पहले जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास करेगी। भारतीय पुरुष टीम में शामिल जी साथियान (विश्व रैंकिंग 30) और शरत कमल (विश्व रैंकिंग 34) के पास टीम के तौर पर पहली बार ओलंपिक में जगह बनाने का मौका होगा। भारतीय टीम की मौजूदा रैंकिंग 8 है और ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए उसे सिर्फ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की जरूरत है। साथियान ने कहा कि हमारे पास ओलंपिक में क्वालीफाई करने का अच्छा मौका है। क्वालीफिकेशन में क्रोएशिया और हांगकांग जैसी मजबूत टीमें हैं। हम खिलाड़ी के तौर पर किसी भी चीज के लिए तैयार हैं और अच्छी स्थिति में हैं। ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट पुर्तगाल में 22 जनवरी से खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां शिविर में ध्यान युगल मुकाबलों पर था। क्वालीफिकेशन में युगल मुकाबले अहम होते हैं क्योंकि मैच इसी से शुरू होता है। यहां प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद भारतीय टीम जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के साथ 13 से 20 जनवरी तक डसेलडोर्फ में अभ्यास करेगी।