बिपिन रावत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने पर पीएम और रक्षामंत्री ने दी बधाई

बिपिन रावत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने पर पीएम और रक्षामंत्री ने दी बधाई
Spread the love

जनरल बिपिन रावत ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पदभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने से पहले वह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक गए जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रावत के सीडीएस बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने उन्हें उत्कृष्ट अधिकारी बताया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि जैसे ही हम नया साल और नए दशक की शुरुआत कर रहे हैं, भारत को जनरल बिपिन रावत के रूप में पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिला है। मैं उन्हें बधाई और इस जिम्मेदारी के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। वह एक उत्कृष्ट अधिकारी हैं जिन्होंने बड़े ही उत्साह के साथ भारत की सेवा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पहले सीडीएस अपना कार्यभार संभाला लिया है। इस मौके पर मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए अपनी जान गंवाई है। मैं कारगिल में लड़े बहादुर जवानों को याद करता हूं, जिसके बाद हमारी सेना में सुधार पर कई चर्चाएं शुरू हुईं, जिसके कारण आज का ऐतिहासिक विकास हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा, 15 अगस्त, 2019 को लाल किले की प्राचीर से मैंने घोषणा की थी कि भारत को पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिलेगा। यह संस्था पर हमारे सैन्य बलों के आधुनिकीकरण की जबरदस्त जिम्मेदारी है। यह 130 करोड़ भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं को भी दर्शाएगा। उन्होंने कहा, आवश्यक सैन्य विशेषज्ञता के साथ सैन्य मामलों के विभाग का निर्माण और सीडीएस के पद का संस्थागतकरण एक महत्वपूर्ण और व्यापक सुधार है जो हमारे देश को आधुनिक युद्ध की बदलती चुनौतियों का सामना करने में मदद करेगा। बिपिन रावत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनसे साउथ ब्लॉक में मुलाकात की। मंत्री ने जनरल रावत को बधाई दी और उन्हें सफल कार्यकाल के लिए अपनी तरफ से शुभकामनाएं दीं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!