CAA को हिंदुत्व की रक्षा के लिए लाया गया है, इसमें गलत क्या है?- VHP

CAA को हिंदुत्व की रक्षा के लिए लाया गया है, इसमें गलत क्या है?- VHP
Spread the love

विश्व हिंदू परिषद् (वीएचपी) के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव राघवुलु ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को हिंदुत्व बचाने के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए लाए गए सीएए कानून में कुछ भी गलत नहीं है। सीएए को हिंदुत्व की रक्षा के लिए लाया गया है। अभी तक किसी भी सरकार ने नागरिकता कानून में कोई संशोधन नहीं किया था। इसमें गलत क्या है? वीएचपी के तेलंगाना अध्यक्ष एम रामाराजू ने कहा कि सीएए के खिलाफ केवल अल्पसंख्यक समुदाय प्रदर्शन कर रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून, 2019 पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिंदू, ईसाई, सिख, बौद्ध और पारसी शरणार्थियों को जिन्होंने 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत में प्रवेश किया था उन्हें नागरिकता प्रदान करता है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के तुमकुर में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों का विरोध कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाए। प्रधानमंत्री ने नागरिकता संशोधन कानून का जिक्र करते हुए कहा कि हम धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का काम कर रहे हैं जबकि कांग्रेस उनके खिलाफ रैली निकाल रही है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से सामान्य लोगों के जीवन में सार्थक परिवर्तन लाने वाले अभूतपूर्व प्रयास शुरू हुए। सीएए को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान का निर्माण धर्म के आधार पर हुआ था। वहां धार्मिक अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जाता है। प्रताड़ित लोग शरणार्थी के तौर पर भारत आने के लिए मजबूर हैं। लेकिन कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलती हैं बल्कि वह इन शरणार्थियों के खिलाफ रैलियां निकाल रहे हैं। अब ये हर भारतीय का मानस बन चुका है कि विरासत में जो समस्याएं हमें मिली हैं, उनको हल करना ही होगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!