अफगानिस्‍तान में अमेरिकी राजदूत का कार्यकाल खत्‍म, लौटे स्‍वदेश

अफगानिस्‍तान में अमेरिकी राजदूत का कार्यकाल खत्‍म, लौटे स्‍वदेश
Spread the love

अफगानिस्‍तान में वाशिंगटन के राजदूत का कार्यकाल समाप्‍त हो गया। इसके बाद जैसा कि तय था सोमवार को वे अपने देश रवाना हो गए। यह जानकारी देश के गृहमंत्रालय के प्रवक्‍ता ने एएफपी को दी। बता दें कि अमेरिका-तालिबान के बीच शांति वार्ता अभी भी लंबित है। वर्ष 2017 के दिसंबर माह से जॉन बास काबुल में अपनी सेवा दे रहे थे। प्रवक्‍ता ने बताया, ‘राजदूत बास का यहां से जाना पहले से सुनियोजित था और यह सामान्‍य रोटेशन साइकल है। दिसंबर के शुरुआत में अमेरिका ने ऐलान किया था कि अफगानिस्‍तान में बगराम मिलिट्री बेस पर हमले के बाद तालिबान इस्‍लामिक चरमपंथियों के साथ वार्ता को रोक दिया गया है। कुछ दिनों पहले ही अमेरिका व चरमपंथियों के बीच कतर में बातचीत शुरू की गई है। इसका उद्देश्‍य है कि हिंसा को कम करने के लिए राह निकाली जा सके या फिर सीजफायर को लागू किया जाए जिससे 18 सालों बाद अफगानिस्‍तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी की अनुमति मिले।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!