CM ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

CM ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात
Spread the love

देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। इस दौरान सीएम रावत ने केंद्रीय मंत्री से नहरों संबंधी योजनाओं को स्वीकृति दिए जाने अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री के समक्ष ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ के तहत हर खेत को पानी योजना के अन्तर्गत पर्वतीय राज्यों के लिए मानकों में परिवर्तन या शिथिलीकरण प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में नहर निर्माण की लागत अधिक होने के कारण वर्तमान प्रचलित गाइडलाइन रुपए 2.50 लाख प्रति हेक्टेयर लागत की सीमा को बढ़ाकर 3.50 लाख प्रति हेक्टेयर किए जाने का अनुरोध भी किया। वहीं सीएम रावत ने 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुम्भ के मद्देनजर हरिद्वार में एक एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का बनने का भी अनुरोध किया। नमामि गंगे की प्रगति पर भी चर्चा हुई।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!