सावरकर विरोधी दो दिन अंडमान जेल में रहें, तब समझेंगे : राउत

मुंबई
शिवसेना सांसद संजय राउत ने वीर सावरकर को लेकर फिर एक बार कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग वीर सावरकर का विरोध करते हैं वे किसी भी विचारधारा या पार्टी से हों। उन्हें अंडमान के सेल्यूलर जेल में दो दिन रहने दें। जहां सावरकर को बंधक बनाया गया था। तब उन्हें उनके बलिदान और उनके योगदान का अहसास होगा। बता दें कि सावरकर को लेकर कांग्रेस के सेवा दल की किताब के किए गए दावे पर भी संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
संजय राउत ने कहा था कि सावरकर महान थे और महान रहेंगे। जो लोग उनकी देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं, उनके दिमाग में गंदगी भरी है. संजय राउत ने बेलगाम सीमा मुद्दे पर कहा कि पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या भारत में प्रवेश कर सकते हैं लेकिन महाराष्ट्र का कोई व्यक्ति बेलगाम (कर्नाटक) नहीं जा सकता है? ये गलत है। हम सब भारतीय हैं। मैं वहां जाऊंगा और लोगों से मिलूंगा और कार्यक्रमों में जाऊंगा, उनको रोकने नहीं दूंगा।