बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

बाराबंकी
विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला टास्क फ़ोर्स बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त शिक्षा अधिकारी, एवम् सीपीएस व महिला शक्ति केंद्र की टीम उपस्थित रहीं। उक्त बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का जनपद स्तर, ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर सफल क्रियान्वयन कैसे किया जाए इस पर चर्चा की गयी एंव संबंधित विभागों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई। व मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ सभी अधिकारियों को दिलाई गई।