पदोन्नति में आरक्षण पर रोक को लेकर विधेयक लाए सरकार

देहरादून
महाकुंभ के कामों में अनियमितता पर दो अधीक्षण अभियंता और एक अधिशासी अभियंता को सस्पेंड किया गया है। बीते रोज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस मामले में तीखे तेवर दिखाए थे। सिंचाई सचिव डॉ. बीके औलख ने मंगलवार को कार्रवाई के आदेश दे दिए। उन्होंने बताया, निर्माण में लापरवाही व टेंडर में अनियमितता पर कार्रवाई की है।
इन इंजीनियरों पर हुई कार्रवाई :-
- प्रेम सिंह पंवार, एसई, सिंचाई कार्य पुनर्वास मंडल, ऋषिकेश
आरोप :- निर्माण कार्यो के टेंडर को समय पहले ही खोल दिए। आरोप है कि चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए पंवार ने वित्तीय नियमों का उल्लंघन किया। निलंबन की अवधि में पंवार एसई-प्रमुख अभियंता कार्यालय में अटैच रहेंगे।
- शरद श्रीवास्तव, एसई, वरिष्ठ स्टाफ अफसर-प्रमुख अभियंता
आरोप :- कुंभ कार्यों के टेंडर में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं। निर्माण कार्यों में लापरवाही। गुणवत्ता भी कमतर। निलंबन अवधि में एसई-प्रमुख अभियंता कार्यालय से अटैच रहेंगे।
- पुरुषोत्तम, ईई, सिंचाई खंड हरिद्वार
आरोप :- कुंभ मेला कार्यों में लापरवाही। कार्यों को मनमाने ढंग से टुकड़ों में बांटा। गुणवत्ता की नियमित जांच नहीं की। निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति। निलंबन अवधि में हरिद्वार सिंचाई खंड से अटैच रहेंगे।
इन सभी कार्यों की विस्तृत जांच भी की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर अभियंताओं के खिलाफ बड़ी दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।