किसानों की सुनी समस्या, मांग पत्र भरवाया

किसानों की सुनी समस्या, मांग पत्र भरवाया
Spread the love

सोनभद्र

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में किसान जागरण अभियान चलाया। इस दौरान किसानों की समस्याएं सुनने के बाद उनकी बड़ी समस्या से संबंधित फार्म फरवाया गया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुसाही, करकी, महोखर, कम्हारडीह में किसान जागरण अभियान चलाया। कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने बताया कि कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, हर गांव गोशाला वर्ना रखवाली भत्ता की मांग, धान खरीद हाथों हाथ हो प्रति कुंतल दाम 25 सौ मिले, सूखा, ओला, बारिश की मार का मुआवजा दे सरकार, गेहूं खरीद हाथों हाथ 32 सौ प्रति कुंतल हो, किसान फसल बीमा के नाम पर अवैध वसूली बंद की मांग को लेकर किसानों से फार्म भरवाया गया।

निवर्तमान महासचिव धीरज पांडेय ने कहा कि किसान सम्मान फार्म भरवाने के उपरांत किसान जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उसके बाद तहसील दिवस पर आंदोलन व सांसद एवं विधायक के आवास या कार्यालय का घेराव कर किसान समस्या से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद भी कार्यवाही न होने की दशा में डीएम कार्यालय व विधानसभा का घेराव किया जाएगा। हर गांव, हर ब्लॉक में किसानों के पास पहुंच रहे कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध कर रहे है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!