छत्तीसगढ़ सीमा के जंगलों में घुसी फोर्स

सोनभद्र
छत्तीसगढ़ सीमा से लगने वाले म्योरपुर व बभनी ब्लाक के गांव व जंगलों में बुधवार को पुलिस ने कांबिग की। नक्सलियों की घुसपैठ रोकने के लिए जंगल में मिले लोगों से जानकारी ली गई।
क्षेत्राधिकारी दुद्धी व ओबरा के नेतृत्व में बभनी, बीजपुर, दुद्धी व म्योरपुर थाने की पुलिस के साथ पीएसी व सीआरपीएफ के जवानों के साथ छत्तीसगढ़ सीमा पर आबाद आसनडीह, झनकपुर, सागसोती, गायदह, जोबेदह के जंगलों को खंगाला गया। जंगल में मिले चरवाहों व अन्य लोगों से नक्सलियों के विचरण गतिविधियों की जानकारी ली गयी।
यह बताया गया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही इसकी सूचना संबंधित थानों को दी जाए ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके। कांबिग के बाद पुलिस अधिकारियों ने इन गांवों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या भी सुनी और उसके निस्तारण का भरोसा दिलाया।