मिट्टी के कटान को लेकर डीएम व एनजीटी को पत्र

मिट्टी के कटान को लेकर डीएम व एनजीटी को पत्र
Spread the love

अनपरा (सोनभद्र)

शक्तिनगर थाना अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के समीप रिहंद डूब क्षेत्र की मिट्टी खनन कर रेलवे के दोहरीकरण कार्य समेत अन्य स्थलों पर बड़े पैमाने पर बिक्री की गई है। ग्राम प्रधान कोटा ने जिलाधिकारी समेत ओवर साइट कमेटी (एनजीटी) एवं अधिशासी अभियंता सिचाई प्रखंड पिपरी को पत्र प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम प्रधान शांति देवी ने प्रेषित किए गए पत्र में कहा है कि रिहंद जलाशय 880 एवं चौबे परसवार के समीप लाखों घनमीटर मिट्टी खोदाई कर पर्यावरण व क्षेत्र को क्षति पहुंचाई जा रही है। डूब क्षेत्र की सीमा में कतिपय दबंग लोगों द्वारा पोकलेन व हाईवा से गत कई दिनों से लाखों घनमीटर मिट्टी की खोदाई कर रेलवे, सड़क निर्माण एवं अन्य परियोजना के ठेकेदारों के यहां बिक्री की गई है।

मिट्टी खोदाई के दौरान जलाशय के किनारे लगे दर्जनों पेड़ों को काट दिया गया है। इससे बरसात के दिनों में कोटा ग्राम एवं चौबे परसवार के समीप पर्यावरण पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। वाहनों से मिट्टी परिवहन होने पर कोटा से खड़िया तक सड़क कीचड़युक्त हो गयी थी।

जिससे वहां सदैव दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। गत दिनों यह मामला चर्चा में आने पर मौके पर पहुंचे रिहंद के अधिकारियों द्वारा खनन को बंद कराया गया। लेकिन पुन: खनन करने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी निष्पक्ष जांच कर संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए प्रार्थी को भी अवगत कराने की मांग की गई है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!