कोरोना वायरस के डर से थाईलैंड के शाही दंपति का नैनीताल दौरा स्थगित

नैनीताल
कोरोना वायरस के डर से थाईलैंड के राजा-रानी का 13 फरवरी को प्रस्तावित नैनीताल दौरा भी स्थगित हो गया है। थाई के राजदूत चुटिंटोर्न गोंग्सकदी ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते रॉयल फैमिली का दौरा स्थगित होने की सूचना दी है। फिलहाल राजकुमारी का पूर्व निर्धारित दौरा यथावत है।
थाईलैंड के राजा माहा वाजीरलोंग्कॉर्न और रानी सुतिडा का 13 फरवरी को नैनीताल आने का कार्यक्रम था। इसके चलते पूर्व में थाई राजदूत चुटिंटोर्न गोंग्सकदी के नेतृत्व में 11 सदस्यीय दल ने पंतनगर एयरपोर्ट से नैनीताल तक का जायजा ले चुका है। तय कार्यक्रम के अनुसार शाही दंपति को 13 फरवरी को नैनीताल के नैनी रिट्रीट होटल पहुंचना था।
नैनीताल और भीमताल में उनके ठहरने की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। इधर, एक दिन पहले बुधवार को थाई राजदूत ने होटल प्रबंधन को कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते शाही दंपति का दौरा निरस्त होने की सूचना दी। नैनी रिट्रीट होटल के महाप्रबंधक डीएस जीना ने बताया कि सभी तैयारियों के बीच शाही दंपति का भ्रमण कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना मिली है। थाईलैंड के राजा-रानी पहाड़ की खूबसूरती और प्राकृतिक सौंदर्य से खासे प्रभावित थे।
इस दौरान उन्होंने नैनीताल के हेरिटेज भवनों और पर्यटक स्थलों के संबंध में जानकारी भी मांगी थी। लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस के कारण उन्हें दौरा स्थगित करना पड़ा। हालांकि उन्होंने भविष्य में नैनीताल का दौरा करने की इच्छा जाहिर की है।