नहर में गिरी कार, घायलों को भेजा जिला अस्पताल

नहर में गिरी कार, घायलों को भेजा जिला अस्पताल
Spread the love

रायबरेली

रात में निमंत्रण से वापस आ रहे एक तेज रफ्तार कार के नहर में गिरने से महिला समेत दो लोग घायल हो गए हैं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी डलमऊ पहुंचाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार बता दें कि जगतपुर सरवन मार्ग पर स्थित शिवपुरी के पास शारदा नहर पुल पर। बीती रात एक कार। चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और मोड की वजह से कार गहरे नहर में जा गिरी कार की रफ्तार इतनी तेज थी की  जाकर गिरी और जोर का धमाका हुआ।

यूपी 33 ए एक्स 3291 महिंद्रा के यू वी कार इतनी तेज गिरी कि उसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे किसी तरह से घायलों को बाहर निकाला एंबुलेंस व डायल हंड्रेड को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से ग्रामीणों ने घायलों को डलमऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया घायलों में महिला पूनम व कार चालक राहुल यादव  व साथी सुशील यादव  बुरी तरह से जख्मी हो गए।

राहुल पूनम व सुशील किसी कार्यक्रम से उत्तरपारा से अपने गांव रामनगर लालगंज आ रहे थे घटना में दंपत्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए जिनको चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!