वेलेंटाइन डे के दिन लावरिस बच्ची का बर्थडे सेलिब्रेट किया

लखनऊ
नेल्सन हॉस्पिटल के मालिक डॉ आईपी सिंह और डॉ अजय मिश्रा ने आज वेलेंटाइन डे के दिन एक लावरिस बच्ची का बर्थडे सेलिब्रेट किया है। यह बच्ची डॉक्टर आईपी सिंह को पीजीआई रोड पर सड़क के किनारे लावारिस मिली थी। बच्ची को डॉक्टर आईपी सिंह ने अपने हॉस्पिटल में लेकर आए थे और अपने बच्चे की तरह रखा है।
अपने हॉस्पिटल में डॉक्टर आईपी सिंह ने बच्ची का इलाज किया जोकि बच्ची की हालत उस समय बहुत नाजुक थी। जब डॉक्टर बच्ची को लावारिस अवस्था मे लाए थे, तो आंखों की सर्जरी की 15 दिन वेन्टीलेटर पर रखा। उन्होंने पूरा इलाज खुद अपनी देख रेख में किया है। हालांकि बच्ची अब पूरी तरह से स्वास्थ्य है।
जिसके बाद आज हॉस्पिटल के मालिक अजय कुमार मिश्रा ने पूरे स्टॉफ के साथ इस बच्ची का जन्मदिन मनाया है। इतना ही नहीं उसका नामकरण भी किया है। उन्होंने बच्ची का नाम तितली रखा है।