वेलेंटाइन डे के दिन लावरिस बच्ची का बर्थडे सेलिब्रेट किया

वेलेंटाइन डे के दिन लावरिस बच्ची का बर्थडे सेलिब्रेट किया
Spread the love

लखनऊ

नेल्सन हॉस्पिटल के मालिक डॉ आईपी सिंह और डॉ अजय मिश्रा ने आज वेलेंटाइन डे के दिन एक लावरिस बच्ची का बर्थडे सेलिब्रेट किया है। यह बच्ची डॉक्टर आईपी सिंह को पीजीआई रोड पर सड़क के किनारे लावारिस मिली थी। बच्ची को डॉक्टर आईपी सिंह ने अपने हॉस्पिटल में लेकर आए थे और अपने बच्चे की तरह रखा है।

अपने हॉस्पिटल में डॉक्टर आईपी सिंह ने बच्ची का इलाज किया जोकि बच्ची की हालत उस समय बहुत नाजुक थी। जब डॉक्टर बच्ची को लावारिस अवस्था मे लाए थे, तो आंखों की सर्जरी की 15 दिन वेन्टीलेटर पर रखा। उन्होंने पूरा इलाज खुद अपनी देख रेख में किया है। हालांकि बच्ची अब पूरी तरह से स्वास्थ्य है।

जिसके बाद आज हॉस्पिटल के मालिक अजय कुमार मिश्रा ने पूरे स्टॉफ के साथ इस बच्ची का जन्मदिन मनाया है। इतना ही नहीं उसका नामकरण भी किया है। उन्होंने बच्ची का नाम तितली रखा है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!