दागियों को रोकने को दलों में बढ़ेगा नैतिक बल : प्रीतम सिंह

दागियों को रोकने को दलों में बढ़ेगा नैतिक बल : प्रीतम सिंह
Spread the love

देहरादून

सुप्रीम कोर्ट के राजनीतिक दलों को दागी प्रत्याशियों का ब्योरा वेबसाइट पर जारी करने समेत चुनाव सुधारों को लेकर दिए गए आदेश को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राजनीति में परिवर्तन लाने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे दलों का नैतिक बल बढ़ेगा और दागियों को शामिल करने और टिकट देने में रोक लगेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश राजनीति में शुचिता को बढ़ावा देगा।

इससे स्वच्छ व ईमानदार छवि के लोगों को दलों में ज्यादा तरजीह दी जा सकेगी। राजनीति में अपराधियों को तवज्जो मिलने से दलों और राजनेताओं की जनता में गलत छवि बन गई है। समाज को दशा और दिशा देने का दायित्व जिन कंधों पर हैं, उनके दागी होने से जनता में गलत संदेश जाता है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से राजनीतिक दलों को दागियों के बजाए स्वच्छ छवि के नेताओं को आगे बढ़ाने का आधार मिलेगा।

अच्छे लोगों से दलगत राजनीति में भी अच्छा परिवर्तन दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के भीतर दागियों को प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है। टिकट वितरण में इसका खास ख्याल रखा जाता है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस व्यवस्था को अधिक कारगर तरीके से लागू किया जा सकेगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!