टेकऑफ के दौरान विमान के सामने आ गई जीप

पुणे
पुणे एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ी लापरवाही सामने आई है। एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट ने जैसे ही उड़ान भरनी शुरू की तो रनवे पर अचानक एक शख्स जीप लेकर आ गया। हालांकि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को तय जगह से पहले टेकऑफ कर लिया, जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन’ (DGCA) के एक अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुणे एयरपोर्ट पर खड़ा एयर इंडिया का विमान A321 दिल्ली के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। जैसे ही प्लेन टेक ऑफ के लिए आगे बढ़ा तो पायलट ने रनवे पर एक शख्स और एक जीप को खड़े देखा।
टक्कर से बचने के लिए पायलट ने तय जगह से पहले प्लेन को टेक ऑफ करने का फैसला किया अधिकारी ने बताया कि इस दौरान विमान की रफ्तार 222 किमी/घंटा (120 नॉट्स) थी, जिस कारण विमान का फ्यूल टैंक क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, प्लेन को बीच में कहीं इमरजेंसी लैंडिंग नहीं करनी पड़ी और वह सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बारे में बताया कि एयरक्राफ्ट के निचले हिस्से पर कुछ निशान आए हैं। इस एयरक्राफ्ट को जांच के लिए फिलहाल सेवा से बाहर कर दिया गया है। एयरलाइन्स जांच अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है।