मधुमखियों के हमले में कई लोग घायल

रायबरेली
हरचंदपुर क्षेत्र में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज मधुमक्खियों के झुंडने आक्रमण कर दीया था । तब वहां भगदड़ मच गई थी । निरक्षण पर आए एडिशनल डायरेक्टर लखनऊ मंडल जैसे ही निरीक्षण करके बाहर निकले और रवाना हुए उसके बाद मधुमक्खियों का झुंडने फेल गया था ।
उस दौरान सीएचसी परिसर में भगदड़ मच गई थी तब मौके पर मौजूद सीएचसी के सफाई कर्मचारी मुखराम इस मधुमखीओ के चपेटमें आ गये थे । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन मुखराम को भर्ती किया गया था । हालाकी मुखराम को सही वक्त उपचार मीलने पर अब उनकी हालत में सुधार आया वही सीएससी अधीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि आज एडिशनल डायरेक्टर का औचक निरीक्षण था एडिशनल डायरेक्टर के निरीक्षण करने के बाद रवाना हुए रवाना होते ही वहां मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे सफाई कर्मी घायल हो गया है उसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है अब उसकी हालत में सुधार है।