कांग्रेस का सरकार के खिलाफ आंदोलन का एलान

देहरादून
कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का एलान कर दिया। राज्य की हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करने जा रही है। इसकी शुरुआत कल सोमवार को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से होगी। 26 फरवरी को हल्द्वानी में लालटेन पदयात्रा की जाएगी।
रविवार को राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी है। आज उन्होंने सरकार के खिलाफ 14 बिंदुओं पर पुस्तिका जारी करते हुई जनता से भी सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरने का आह्वान किया।
इंदिरा और प्रीतम ने कहा कि सरकार का 3 साल का कार्यकाल बुरी तरह निराशाजनक रहा है। सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। इंदिरा ने कहा कि 26 फरवरी को हल्द्वानी के एमबी पीजी कालेज मैदान से पदयात्रा शुरू की जाएगी।