छरबा रोड पर दो बाइकों की टक्कर, 2 युवकों की मौत

विकासनगर
छरबा रोड पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गयी। इसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को सीएचसी सहसपुर पहुंचाया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सेलाकुई के भाटोवाली (भाऊवाला) निवासी लक्सरी का पुत्र बलवान (28) और विशेष त्रिपाठी (24) निवासी होरावाला रविवार शाम करीब पांच बजे होरावाला से बाइक पर सवार होकर छरबा आ रहे थे। इस दौरान पानी की टंकी के पास उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही दूसरी बाइक से हो गई।
इस बाइक पर भाऊवाला के भाटोवाला निवासी बलवंत की पत्नी रीना देवी, उनकी दो पुत्री खुशी और स्वाति तथा पुत्र रघु सवार थे। हादसे में बलवान और विशेष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने चारों घायलों को तत्काल सीएचसी सहसपुर पहुंचाया।
यहां से चारों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसओ राजीव रौथाण ने बताया कि मृतकों के शव सीएचसी विकासनगर की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। दोनों का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।